नई दिल्ली : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने गुरुवार को अपने कैबिनेट का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में उन्होंने 16 मंत्रियों के साथ 3 सलाहकारों का नाम हैं. जिसके बाद देर शाम इन सभी को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिला दी गई. इसी शपद दिलाए गए लोगों में सीनियर जर्नलिस्ट मुतर्जा सोलंगी भी शामिल है.
मुशाल पाकिस्तान के साथ ब्रिटेन की भी हैं नागरिक
शहबाज शरीफ के इस्तीफा के बाद इस समय पाकिस्तान में अनवार-उल-हक काकड़ को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है. पाकिस्तान के एक जियो न्यूज के मुताबिक कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक की पाकिस्तानी मूल की पत्नी मुशाल मलिक को मानवाधिकार मामलों पर प्रधानमंत्री का विशेष सलाहकार के रूप में नामित किया है. पाकिस्तान के संविधान के अनुसार दोहरी नागरिकता वाले को एडवाइजर तो बनाया जा सकता है लेकिन पूरे समय के लिए मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार मुशाल पाकिस्तान के साथ ही ब्रिटेन की भी नागरिक हैं.
ऐसे हुई थी यासिन मलिक से मुलाकात
मुशाल मलिक की यासिन मलिक से मुलाकात 2005 में हुई थी जब यासिन पाकिस्तान के दौरे पर थे. साल 2009 में यासिन और मुशाल ने आपसी सहमति से रावलपिंडी में निकाह किया था. मुशाल लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट है. मुशाल के पिता एमए मलिक एक अंतराष्टीय अर्थशास्त्री रहे हैं. वो बॉन विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख थे. इसके साथ ही नोबेल पुरस्कार जूरी के पहले पाकिस्तानी सदस्य रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मां रेहाना हुसैन पीएमएल-एन महिला विंग की महासिचव रही थी.
कौन है यासीन मलिक
यासीन मलिक कश्मीरी आतंकी और अलगाववादी नेता है. वो जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से जुड़ा रहा है. यासीन को NIA कोर्ट ने साल 2022 में टेरर फंडिंग केस, UAPA और देश के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में उम्र कद की सजा सुनाई थी.
इसे भी पढ़ें- 'सारे मुसलमान हिंदू थे', महबूबा मुफ्ती को रास नहीं आया गुलाम नबी आजाद का यह बयान, कह दी ये बड़ी बात