Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बीच एक पिता और उसके बेटे की हत्या के मामले में चौथी गिरफ्तारी हुआ है. पुलिस ने रविवार को बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना शमशेरगंज के जाफराबाद में 12 अप्रैल को हुई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी.
पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जियाउल शेख के रूप में की है. बता दें की ये व्यक्ति जाफराबाद के पड़ोसी गांव का रहने वाला है. शेख 12 अप्रैल की घटना के बाद से फरार था. पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में उसे उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में उसके ठिकाने से शनिवार को गिरफ्तार किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'यह व्यक्ति मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने मृतक के घर पर तोड़फोड़ करने के लिए भीड़ को उकसाया और 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी.' पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन डेटा जैसे पुख्ता सबूतों के आधार पर शेख की घटनास्थल पर मौजूदगी की पुष्टि की है.
इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें दो भाई कालू नादर और दिलदार शामिल हैं, जिन्हें बीरभूम जिले के मुराराई और बांग्लादेश सीमा के पास सुती पुलिस स्टेशन क्षेत्र से पकड़ा गया. तीसरा आरोपी इंजमाम उल हक जाफराबाद के सुरीपारा गांव से गिरफ्तार किया गया था. इन गिरफ्तारियों से पुलिस को मामले की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.
मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं और 276 लोगों को गिरफ्तार किया है.