menu-icon
India Daily

मुर्शिदाबाद में दंगे के बीच मुस्लिम युवक की दिलेरी, हिंदू जोड़े की शादी में उठाया पूरा खर्चा; क्या है इस नेक काम की वजह?

मुर्शिदाबाद के डोमकल में मुस्लिम ईंट भट्ठा मालिकों और समुदाय ने एक हिंदू दंपत्ति की शादी में आर्थिक मदद की, जो उनके लिए काम करते थे. यह एकता और सौहार्द का अद्भुत उदाहरण है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
murshidabad hindu couple marriage
Courtesy: social media

Murshidabad Hindu Couple Marriage: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला, जो हाल ही में दंगों की चपेट में रहा, यहां एक ईंट भट्ठा के मुस्लिम मालिकों ने न केवल एक हिंदू जोड़े की शादी को संभव बनाया, बल्कि उसे पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया.

मुर्शिदाबाद के डोमकल के भटशाला क्षेत्र में 20 वर्षीय दूल्हे सिमुल और 18 वर्षीय दुल्हन शिउली का विवाह पारंपरिक हिंदू विधियों के अनुसार हुआ. यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद शहर में हिंसक झड़पों के कारण सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है.

आर्थिक तंगी के कारण असमर्थ परिवार

यह हिंदू जोड़ा मूल रूप से बीरभूम के मुरारई का रहने वाला है और अपने परिवारों के साथ मारिया ईंट भट्ठा पर काम करता है. पांच वर्षों से साथ रहने के बावजूद, आर्थिक तंगी के कारण उनके परिवार विवाह समारोह आयोजित करने में असमर्थ थे. ऐसी स्थिति में, ईंट भट्ठा के मुस्लिम मालिकों, नियोक्ताओं और पूरे समुदाय ने उदारता दिखाते हुए उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया.

मुस्लिम व्यक्ति ने उठाया विवाह का पूरा खर्चा

जोड़े के सहकर्मियों के अनुसार, सिमुल और शिउली के बीच ईंट भट्ठे पर काम करते हुए प्रेम पनपा और उन्होंने अपने संबंधों के बारे में भट्ठा मालिकों को सूचित किया था. हालांकि, वित्तीय बाधाओं के कारण वे विवाह करने में असमर्थ थे. भट्ठा मालिक के एक भागीदार मुस्तफा शेख को जब इस हिंदू जोड़े की मुश्किलों का पता चला, तो उन्होंने स्वयं विवाह का आयोजन करने की पेशकश की.

उन्होंने स्नेहपूर्वक कहा, 'वे पिछले पांच वर्षों से हमारे साथ काम कर रहे हैं और हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम उनकी मदद करना चाहते थे, इसलिए हमने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह का आयोजन किया.' इस अप्रत्याशित सहायता से अभिभूत जोड़े ने खुशी साझा करते हुए कहा, 'हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमें इतनी शानदार व्यवस्था मिलेगी.'

पूरे समुदाय ने मिलकर मनाई खुशियां

विवाह समारोह डोमकल के कालीतला क्षेत्र के एक मंदिर में आयोजित किया गया. जोड़े ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए. नवविवाहित जोड़े को उपहार स्वरूप सोने के आभूषण भी प्रदान किए गए. ईंट भट्ठा मालिकों और गांव के कुछ मुस्लिम युवकों ने मिलकर विवाह से जुड़े सभी खर्चों का वहन किया, जिसमें भोजन, सजावट और उपहार शामिल थे.