menu-icon
India Daily

Waqf Act का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में लगाई आग; मुर्शिदाबाद में बंद हुई इंटरनेट सेवा

मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज और सूती पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में 48 घंटे के लिए धारा 163 बीएनएस लगाई गई है, जंगीपुर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Internet Suspended In Murshidabad
Courtesy: social media

Internet Suspended In Murshidabad: मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज और सुत्ती पुलिस थाना क्षेत्रों में मंगलवार शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए रेस्ट्रिक्शन लागा दिए गए हैं. इसके साथ ही, जंगीपुर उपविभाग में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. यह कदम वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के कारण उठाया गया है.

मंगलवार को जंगीपुर क्षेत्र में वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में एक बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कुछ पुलिस वाहनों में आग लगा दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया की प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और उस दौरान कुछ पुलिस वाहनों में आग भी लगा दी गई. इस हिंसक घटना के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. 

कई लोग हिरासत में

घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और प्रशासन ने हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि अराजक भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य कर दिया गया है और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही, पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की बात की है. पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा 'हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.'

अगर कोई हिंसा करता है तो

मास एजुकेशन एक्सटेंशन मंत्री और पश्चिम बंगाल जमियत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्धिकुल्ला चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'बाईं सरकार के दौरान पुलिस ने कभी अल्पसंख्यकों पर लाठीचार्ज नहीं किया. अगर कोई हिंसा करता है तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन रैली पर लाठीचार्ज करना स्वीकार्य नहीं है.'

राज्यपाल का बयान

'कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं'. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयासों को 'लोहे की हाथ से कुचला जाना चाहिए.'