menu-icon
India Daily

Sangareddy Murder Case: इश्क में अंधी हुई हत्यारी मां... क्लासमेट के चक्कर में दे दी तीन मासूमों की बलि; ऐसे बनाई थी खूनी प्लान

Sangareddy Murder Case: पुलिस ने 30 वर्षीय रजिता और उसके प्रेमी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस का खुलासा सुनकर हर कोई चौंक गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Sangareddy Murder Case
Courtesy: Social Media

Sangareddy Murder Case: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय महिला रजिता ने अपने तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. वजह? वह अपने पुराने क्लासमेट और प्रेमी शिवा के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. इस अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस ने रजिता और उसके प्रेमी सुरु शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

रीयूनियन में मिला पुराना प्यार, बना जानलेवा प्लान

पुलिस के मुताबिक, रजिता की शादी 2013 में 50 वर्षीय चेन्नैया से हुई थी. उम्र के इस बड़े फासले के कारण दोनों के रिश्ते में तनाव बना रहता था. इसी दौरान छह महीने पहले 10वीं कक्षा के बैच रीयूनियन में उसकी मुलाकात शिवा से हुई. सालों बाद मिले इस जोड़े का प्यार फिर से परवान चढ़ने लगा और दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. 

हालांकि, शिवा ने रजिता के बच्चों को अपनाने से साफ इनकार कर दिया और शर्त रखी कि वह केवल तभी शादी करेगा जब वह अपने बच्चों से अलग हो जाएगी. इसी शर्त ने इस खौफनाक अपराध को जन्म दिया.

मासूमों की हत्या का रचा गया खतरनाक प्लान

बता दें कि 27 मार्च की शाम रजिता ने शिवा को अपने फैसले के बारे में बताया और वह इसके लिए राजी हो गया. इसके बाद उसने एक-एक कर अपने बच्चों का दम घोटकर उनकी हत्या कर दी. तीनों बच्चों की उम्र 12, 10 और 8 साल थी. जब रात में पति चेन्नैया घर लौटा, तो रजिता ने बहाना बनाया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. उसने दावा किया कि बच्चे भी बेहोश हैं क्योंकि उन्होंने चावल और दही खाया था.

अस्पताल में खुला खौफनाक सच

वहीं, चेन्नैया और पड़ोसियों ने तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों को इस घटना पर संदेह हुआ. पुलिस को सूचना दी गई, और जब पूछताछ शुरू हुई तो रजिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. संगारेड्डी के एसपी पारितोष पंकज के मुताबिक, ''रजिता ने पहले ही इस साजिश की पूरी जानकारी शिवा को दी थी, और वह इसके लिए पूरी तरह सहमत था.''

मेरठ और संगारेड्डी कांड में समानता

बहरहाल, मेरठ में हुए साहिल और मुस्कान हत्याकांड और संगारेड्डी के इस मामले में एक बात कॉमन है कि दोनों मामलों में पुराने प्रेमी क्लास रीयूनियन में मिले, प्यार परवान चढ़ा और फिर कत्ल की खौफनाक दास्तां लिख दी गई.