दिल्ली के राजौरी गार्डन में 40 गोली दागकर किया था हत्या, 3 शूटर्स एनकाउंटर में ढेर

हरियाणा एसटीएफ ने अपने ज्वाइंट ऑपरेशन में दो बदमाशों को मार गिराया है. मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर हैं. 18 जून को तीन लोग दिल्ली के राजौरी गार्डेन में  बाइक पर सवार होकर आए थे और गोलीबारी की थी.

Social Media
India Daily Live

दिल्ली के राजौरी गार्डन में दनादन 40 गोली दागकर हत्या करने वाले दोनों बदमाश आशीष कालू और विक्की रिधाना एनकाउंटर में मारे गए हैं. एक और बदमाश सन्नी गुजर्र घायल हुआ है. इनका एनकाउंटकर हरियाणा के सोनीपत इलाके में हुआ है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने अपने ज्वाइंट ऑपरेशन में इन्हें मार गिराया. मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर हैं. 

पुलिस के मुताबिक इस मामले में विजेंद्र ने साल 2018 मे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ मिलकर एक चश्मदीद की हत्या की थी. इतना ही नहीं स्पेशल सेल ने कुछ समय पहले फरीदाबाद में विजेंद्र को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था. 

राजौरी गार्डेन में 40 राउंड फायरिंग

बता दें कि 18 जून को तीन लोग दिल्ली के राजौरी गार्डन में  बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस के अनुसार, उनमें से एक हथियार से लैस होकर बाहर बाइक लेकर खड़ा रहा, जबकि अन्य दो ने अंदर जाकर 26 वर्षीय अमन जून पर कुल 40 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया कि बदमाश बेखौफ होकर अमन को गोली मार रहे हैं.