Bihar News: बिहार में मामूली पार्किंग विवाद में चार लोगों का मर्डर हो गया. नबीनगर के तेताकिया मोड़ पर यह घटना घटी. दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी. गोली दुकानदार के बगल में खड़े युवक लगी जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग भड़क गए और कार सवरा सभी युवकों को घेर लिया.
आक्रोशित लोगों ने कार सवार की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट की घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. मामले में एसपी स्वप्ना गौतम ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
कार पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्टल से दुकानदार पर गोली चला दी. गोली दुकानदार के बगल में खड़े एक स्थानीय व्यक्ति को लग गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार में सवार पांच लोगों के पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. घायलों में से दो की मौके पर ही जबकि तीसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
इस घटना के बाद नवीनगर SHO मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.