Thane News:: महाराष्ट्र के ठाणे में 22 साल के हत्या के आरोपी ने सेशन कोर्ट के जज पर चप्पल फेंक दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शनिवार की है, जब जज सुनावाई कर रहे थे तभी कटघरे में खड़े आरोपी ने उन पर चप्पल फेंकी. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी द्वारा फेंकी गई चप्पल जज को लगी नहीं. उनके डेस्क के सामने लकड़ी की एक डेस्क पर चप्पल जा टकराई और क्लर्क की बेंच पर जा गिरी.
यह पूरी घटना कल्याण स्थित सेशन कोर्ट की है. इस घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. महात्मा फुले पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम संतोष भारम है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरजी वाघमारे की कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया था.
केस की सुनवाई के दौरान आरोपी ने जज से अनुरोध किया कि उसका केस किसी दूसरी अदालत को सौंप दिया जाए. इस पर जज ने उससे कहा कि वह अपने वकील से इसके लिए आवेदन दाखिल करवाए. अधिकारी ने बताया कि भारम के वकील का नाम पुकारा गया, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ. इसके बाद आरोपी से उसके प्रतिनिधित्व के लिए किसी दूसरे वकील का नाम बताने को कहा गया.
निर्देश देने के बाद, न्यायाधीश वाघमारे ने आरोपी की सुनवाई के लिए नई तारीख तय की. लेकिन तभी अचानक, आरोपी नीचे झुका, अपनी चप्पल निकाली और उसे न्यायाधीश पर फेंक दिया, जिससे पूरा न्यायालय स्तब्ध रह गया. इस घटना के बाद पूरी अदालात में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इससे पहले इसी साल मुंबई में POCSO केस की फाइनल हियरिंग के दौरान आरोपी को जज के ऊपर चप्पल फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने 2017 में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. 2019 से इस केस की हियरिंग चल रही थी. जज ने आरोपी ने से केवल यह पूछा था कि आखिर उसका इस केस पर क्या विचार है.