menu-icon
India Daily

'मैं उसे वैसे ही घसीटूंगा, जैसे उसने मेरी पत्नी को घसीटा', मुंबई BMW हिट-एंड-रन की शिकार महिला के पति का गुस्सा

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई में BMW कार से हुए एक एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई और उनके पति अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान मृतक महिला के घायल पति ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की है. आरोप हैं कि जिस कार से यह एक्सीडेंट हुआ उसे शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह चला रहा था. फिलहाल, मिहिर शाह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mumbai worli bmw
Courtesy: Social Media

मुंबई के वर्ली में BMW हिट-एंड-रन की घटना में मारी गई महिला के पति ने आरोपी मिहिर शाह के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ड्राइवर को उसी तरह से घसीटेंगे जिस तरह से उनकी पत्नी को घसीटा गया है. मृतक महिला के पति ने कहा अगर कार चालक ने समय पर ब्रेक लगा दिया होता तो उनकी पत्नी की जान बच सकती थी. 

वर्ली पुलिस स्टेशन में मीडिया से बात करते हुए पीड़िता कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा ने घटना के बारे में बताया कि कैसे रविवार की सुबह जब वे क्रॉफर्ड मार्केट से मछली खरीदकर वापस आ रहे थे तभी करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार बीएमडब्लू ने उनके स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. 

गाड़ी के अगले पहिये के नीचे फंस गई थी महिला

प्रदीप लीलाधर नखवा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गाड़ी चला रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने हमें पीछे से टक्कर मार दी.  ये टक्कर इतनी तेज थी कि हम कार के बोनट पर जाकर गिर गए. ड्राइवर ने ब्रेक दबाया, जिससे मैं गिर गया लेकिन मेरी पत्नी अगले पहिये के नीचे फंस गई. मैंने बोनट पर जोर से धक्का देकर रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और मेरी पत्नी को घसीटते हुए उसे सी लिंक के पश्चिमी छोर की ओर लेकर चला गया.'

'मेरे दो बच्चे हैं, हमने सब कुछ खो दिया...'

दुख और गुस्से से भरी आवाज में प्रदीप नखवा ने आंसू भरी आवाज में कहा, 'मेरे दो बच्चे हैं, हमने सब कुछ खो दिया. मेरी पत्नी चली गई, लेकिन दुर्घटना के लिए आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए'.

दुर्घटना के समय मिहिर नशे में था?

बता दें कि इस बीच पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुंबई की अदालत ने शिंदे सेना नेता को 15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा संदेह है कि दुर्घटना के समय मिहिर नशे में था, क्योंकि उसे कुछ घंटे पहले जुहू के एक बार में देखा गया था. हालांकि, बार के मालिक ने कहा कि मिहिर ने बार में केवल रेड बुल पी थी. पुलिस अब मिहिर शाह की तलाश कर रही है.