menu-icon
India Daily

मुंबईकर भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे, वाटर टैंकर हड़ताल ने लोगों को घर से लेकर ऑफिस तक रखा प्यासा

मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन (MWTA) की हड़ताल से शहर की कई हाउसिंग सोसाइटियां, कार्यालय और शॉपिंग मॉल प्रभावित हुए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mumbai Water Tanker Strike
Courtesy: Social Media

Mumbai Water Tanker Strike: मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन (MWTA) की हड़ताल से शहर की कई हाउसिंग सोसाइटियां, कार्यालय और शॉपिंग मॉल प्रभावित हुए हैं. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के कुछ कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने के लिए कहा है. शुक्रवार को हड़ताल का दूसरा दिन था. इससे पहले ही पानी की कमी को लेकर दिक्कत हो रही है. इसके साथ जो घर पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं उन्हें भी कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इस हड़ताल के चलते अंधेरी, सायन और सीवरी में हाउसिंग सोसाइटियों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ा.  निवासियों ने शहर में भीषण गर्मी के बीच इन शर्तों को लागू करने के लिए BMC की आलोचना की है.  एसोसिएशन ने गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नोटिस का विरोध करने के लिए हड़ताल की,  जिसमें सेंट्रल ग्राउंड वॉटर एसोसिएशन (CGWA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के अलावा कुछ चीजों को अनिवार्य बनाया गया है. 

CGWA की शर्तें

CGWA की अन्य शर्तों में केवल तभी लाइसेंस जारी करना शामिल है जब कुआं 200 वर्ग मीटर भूमि पर स्थित हो, डिजिटल जल फ्लो मीटर, ओनपशिप का प्रूफ या कुएं का लीज, BIS मानक का पालन, दैनिक सेवन का सटीक माप. BMC ने टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति बढ़ा दी है, लेकिन टैंकर आपूर्ति पर निर्भर रहने वाली सोसायटियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

जल टैंकर हड़ताल पर MWTA का बयान

एक अधिकारी ने कहा कि MWTA ने टैंकरों को पानी की आपूर्ति करने वाले प्राइवेट कुआं मालिकों को नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में शहर में पानी की आपूर्ति अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दी है. एसोसिएशन के पास लगभग 1,800 रेजिस्टर्ड टैंकर हैं, जिनकी क्षमता 500 से 20,000 लीटर तक है.