menu-icon
India Daily

ठाणे: सेल्फी लेने में व्यस्त युवक ट्रेन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे की पटरियों पर सेल्फी लेने में मशगूल 24 वर्षीय युवक की एक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
caution
Courtesy: pinterest

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे की पटरियों पर सेल्फी लेने में व्यस्त 24 वर्षीय युवक की एक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंधारी कांडे ने थर्सडे को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच एक फ्लाईओवर के नीचे हुई. कांडे के मुताबिक, मृतक की पहचान साहिर अली के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और छुट्टियां मनाने के लिए ठाणे के अंबरनाथ इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आया था. कांडे ने बताया कि साहिर मंगलवार को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक फ्लाईओवर के नीचे रेलवे की पटरियों पर गया. उन्होंने बताया कि सेल्फी लेने में मशगूल होने के कारण वह पीछे से आ रही तेज रफ्तार कोयना एक्सप्रेस पर ध्यान नहीं दे पाया और उसकी चपेट में आ गया. कांडे के अनुसार, हादसे में साहिर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर कल्याण जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. कांडे के मुताबिक, पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और घटना की जांच की जा रही है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)