menu-icon
India Daily

Mumbai Terror Attack: तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट दायर, 26/11 मुंबई आतंकी हमले का है आरोपी

Mumbai Terror Attack: 26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है. तहव्वुर राणा पर ISI और लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव होने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Mumbai Terror Attack: तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट दायर, 26/11 मुंबई आतंकी हमले का है आरोपी

Mumbai Terror Attack Chargesheet: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26/11 के आतंकवादी हमले में शामिल होने के आरोप में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के खिलाफ 405 पेज की 5वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. फिलहाल राणा कैलिफोर्निया में हिरासत में है और लॉस एंजिल्स जेल में कैद है. एक सरकारी वकील ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेज आज यानी मंगलवार को विशेष अदालत के समक्ष आने की संभावना है.

की जा रही है प्रत्यर्पण की कोशिश

भारतीय एजेंसी उसका प्रत्यर्पण कराने की कोशिश कर रही है. सूत्रों ने बताया की मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारत सरकार को एक डोजियर सौंपा था, जिसे इस साल मई में लॉस एंजिल्स की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जमा किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था. राणा मुंबई हमले में आमिर अजमल कसाब के साथ-साथ पांचवां आरोपी है जिसके खिलाफ आतंक के चार्जेस लगाए गए हैं. मामले में कसाब को साल 2012 में फांसी दी गई थी और अबू जिंदाल के खिलाफ अब भी ट्रायल चल रहा है.

मिले अहम सबूत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में जिसमें कई अहम सबूतों को जोड़ा है. इन सबूतों से ये साबित होता है कि मुंबई आतंकी हमले में राणा किस तरह एक्टिव रोल निभा रहा था. राणा 11 नवंबर से लेकर 21 नवंबर 2008 तक भारत में था. इसके अलावा 20 नवंबर और 21 नवंबर के दिन वो मुंबई के पवई स्थित एक होटल में था.  इस पूरी जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को कई अहम गवाह मिले हैं. इन गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं जिनको चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है.  

Mumbai Terror Attack Tahawwur Rana
 

खौफनाक था मुंबई आतंकी हमला

बता दें कि 26/11 के मुंबई टेरर अटैक में 166 लोगों की जान चली गई थी जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे. अब तक इस मामले में क्राइम ब्रांच ने चार सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की हैं, जिनमें आमिर अजमल कसाब भी शामिल है, जिसे 2012 में फांसी दी गई थी. अबू जिंदाल मुकदमे का सामना कर रहा है, जबकि फहीम अंसारी और सबाउद्दीन शैल को 12 साल जेल में बिताने के बाद बरी कर दिया गया था. क्राइम ब्रांच के अनुसार, मामले में अभी भी 49 वांटेड आरोपी हैं जिन्हें पाकिस्तान बचा रहा है.

कौन है राणा?

राणा पाकिस्तानी सेना का पूर्व डॉक्टर है वो साल 1997 में कनाडा चला गया था और फिर वहीं की नागरिकता हासिल कर ली थी. बाद में उसने कनाडा में शिकागो में "फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज" नाम का एक बिजनेस स्टेबलिश किया. कहा जाता है कि राणा 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में सरकारी गवाह बने आरोपी डेविड हेडली के बचपन का दोस्त भी है.  

यह भी पढ़ें: Haryana Hookah Bar: नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, CM खट्टर ने हुक्का बार पर लगाया बैन

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें