जब मुंबई की बारिश ने नेता जी को आम आदमी बनने पर किया मजबूर, तुरंत लगाई रेलवे से ये गुहार
Anil Patil Viral Video: मुंबई में बारिश की वजह से आमजन मानस प्रभावित हुआ है. भारी बारिश की वजह से लोकल ट्रेन समेत लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. मुंबई की लोकल में विधायक और मंत्री भी ट्रेवल करते हैं. भारी बारिश के चलते कुर्ला और ठाणे से पहले ट्रेन को रोक दिया गया तो महाराष्ट्र सरकार के मंत्री पैदल पटरियों पर ही चलने लगे. ट्रैक पर पैदल चलने का उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Anil Patil Viral Video: मुंबई में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है. सड़क, गली और मोहल्लों में बारिश का पानी ही दिख रहा है. इस शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल भी बारिश के चलते बाधित हो रही है. भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेन की सेवाएं बाधित होने से आम आदमी की तरह विधायकों और मंत्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश ने नेता जी को आम आदमी बनने पर मजबूर कर दिया.
राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) के करीब 10-15 विधायक कुर्ला और ठाणे से पहले ट्रेनों में फंसे रहे. कुछ विधायक पैदल चलकर पास के कुर्ला स्टेशन से होते हुए साउथ मुंबई पहुंचे. एमएलसी अमोल मिटकरी और मंत्री अनिल पाटिल (राहत और पुनर्वास मंत्री) पटरियों पर पैदल चलने का वीडियो वायरल हो रहा है.
NCP नेता बोले - होनी चाहिए कार्रवाई
NCP (एसपी) के नेता क्लाइड क्रेस्टो ने एक्स पर लिखा- क्या रेल पटरियों पर चलना और अतिक्रमण करना गैरकानूनी नहीं है? चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हों, जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे किसी भी अन्य नागरिक की तरह कानून का पालन करें और एक उदाहरण भी पेश करें. इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कार्रवाई करेंगे?"
क्या बोले मंत्री जी?
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल पाटिल ने कहा कि उन्हें पहली दफा बारिश के चलते रेलवे ट्रैक को पैदल ही पार किया. उन्होंने रेलवे से कहा कि स्टेशन के बीच ट्रेनों को न रोके इससे यात्रियों को दिक्कत होती है.
नाले में गिरने का रिस्क फिर भी पटरियों पर पैदल चले
उन्होंने कहा- कि अगर ट्रेन स्टेशनों के बीच रुकती हैं, तो लोग उतर जाते हैं और पैदल चलते हैं... उनके नाले में गिरने की संभावना है और यह एक बड़ा जोखिम है.'
मंत्री जी एक तरफ कह रहे हैं कि पटरियों पर पैदल चलने से नाले में गिरने का जोखिम है और दूसरी ओर वह खुद ही पैदल चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इसके लिए रेलवे से अपील की है दो स्टेशनों के बीच यात्री ट्रेन को न रोका जाए.