Anil Patil Viral Video: मुंबई में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है. सड़क, गली और मोहल्लों में बारिश का पानी ही दिख रहा है. इस शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल भी बारिश के चलते बाधित हो रही है. भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेन की सेवाएं बाधित होने से आम आदमी की तरह विधायकों और मंत्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश ने नेता जी को आम आदमी बनने पर मजबूर कर दिया.
राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) के करीब 10-15 विधायक कुर्ला और ठाणे से पहले ट्रेनों में फंसे रहे. कुछ विधायक पैदल चलकर पास के कुर्ला स्टेशन से होते हुए साउथ मुंबई पहुंचे. एमएलसी अमोल मिटकरी और मंत्री अनिल पाटिल (राहत और पुनर्वास मंत्री) पटरियों पर पैदल चलने का वीडियो वायरल हो रहा है.
NCP (एसपी) के नेता क्लाइड क्रेस्टो ने एक्स पर लिखा- क्या रेल पटरियों पर चलना और अतिक्रमण करना गैरकानूनी नहीं है? चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हों, जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे किसी भी अन्य नागरिक की तरह कानून का पालन करें और एक उदाहरण भी पेश करें. इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कार्रवाई करेंगे?"
Mr.@AshwiniVaishnaw, @RailMinIndia and @RPF_INDIA
— Clyde Crasto - क्लाईड क्रास्टो (@Clyde_Crasto) July 8, 2024
Isn't it illegal to walk and trespass on the railway tracks?
Whatever may be the circumstances, public representatives, just like any other citizens, are supposed to obey the law and also set an example.
What action do you… pic.twitter.com/rwNf0u8j6j
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल पाटिल ने कहा कि उन्हें पहली दफा बारिश के चलते रेलवे ट्रैक को पैदल ही पार किया. उन्होंने रेलवे से कहा कि स्टेशन के बीच ट्रेनों को न रोके इससे यात्रियों को दिक्कत होती है.
उन्होंने कहा- कि अगर ट्रेन स्टेशनों के बीच रुकती हैं, तो लोग उतर जाते हैं और पैदल चलते हैं... उनके नाले में गिरने की संभावना है और यह एक बड़ा जोखिम है.'
मंत्री जी एक तरफ कह रहे हैं कि पटरियों पर पैदल चलने से नाले में गिरने का जोखिम है और दूसरी ओर वह खुद ही पैदल चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इसके लिए रेलवे से अपील की है दो स्टेशनों के बीच यात्री ट्रेन को न रोका जाए.