menu-icon
India Daily

मुंबई में RBI और अन्य बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी, आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग

RBI Office Bomb Threat: आरबीआई के मुंबई ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
RBI Mumbai

हाइलाइट्स

  • आरबीआई के मुंबई ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी
  • आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग

RBI Office Bomb Threat: आरबीआई के मुंबई ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद के खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. आपको बताते चलें, यह मेल सुबह 10:50 बजे किया गया था.

11 जगहों पर बम रखे होने का दावा

जानकारी के अनुसार धमकी भरे ईमेल में मुंबई में आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम लगाए जाने की बात कही गई है. ईमेल में कहा गया है कि कल यानी बुधवार को कुल 11 जगह पर बम रखे जाने की बात कही गई है. धमकी भेजने वाले शख्स ने ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की है.

'लगभग डेढ़ बजे होने वाला है धमाका'

धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि मुंबई में 11 जगह बम प्लांट किए गए हैं. ईमेल में कहा गया कि मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे यह धमाका होने वाला है. पुलिस ने ईमेल में जिक्र किए गए सभी जगहों पर जांच की लेकिन कुछ संदेहास्पद नहीं मिला. इस मामले में एमआरए मार्ग पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.