menu-icon
India Daily

अब चलती ट्रेन में नहीं होगी कैश की दिक्कत, मुंबई की पंचवटी एक्सप्रेस में मिलेगी ATM सर्विस

ATM In Mumbai Panchavati Express: पहली बार, भारतीय रेलवे ने ट्रेन के अंदर ATM की शुरुआत की है. जिससे मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस के यात्री अपने सफर के दौरान कैश निकाल सकेंगे. सेंट्रल रेलवे (CR) ने उन यात्रियों के लिए यात्रा को थोड़ा और सुविधाजनक बनाने के लिए इसे शुरू किया है. ऐसे में जिन्हें यात्रा के दौरान कैश की जरूरत हो वे ATM का यूज कर सकते हैं. 

एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया यह एटीएम एक Air-conditioned coaches के अंदर आराम से रखा गया है. इसे कोच के पीछे की ओर एक छोटे से क्यूबिकल में स्थापित किया गया है, जो पहले एक अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. इसे सुरक्षित रखने और ट्रेन के चलने के दौरान इसे संचालित करना आसान बनाने के लिए, क्यूबिकल में एक शटर डोर लगा हुआ है.