महाराष्ट्र में रुझानों के नतीजे आने के बाद से सीएम पद की कुर्सी के लिए घमासान युद्ध होने लगा है. अब इस बीच जो रुझान दिख रहे हैं उनके मुताबिक, महायुति गठबंधन कुर्सी के सबसे करीब है. अब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए तेज हुई जंग पर इस पद के लिए कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर इस कुर्सी पर कौन अपनी ताख जमाएगा.
महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों की काउंटिंग में महायुति 223 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में लोगों का यह कहना है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आएगी. इस चुनाव में सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को आए नजीतों में पीछे कर दिया है.
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि महाराष्ट्र की बागडोर किसके हाथ आएगी और कौन इसको संभालेगा? जहां कुछ एकनाथ शिंदे को ही सीएम का चेहरा मान चुके हैं तो वहीं कुछ ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा चुके हैं. ऐसा लगता है कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने शिवसेना यूबीटी के मुख्य उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को पीछे कर दिया है.
महाराष्ट्र में अगर अभी के हाल को ध्यान से देखें तो महाराष्ट्र में वर्तमान में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सत्ता की जंग चल रही है. दोनों पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों को सीएम पद के लिए पेश कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी को इंतजार है कि आखिर कौन अपने दल से सीएम फेस को आगे करेगा.