menu-icon
India Daily

Mumbai: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन आज, जारी हो सकता है LOGO

मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक I.N.D.I.A अलायंस ने अपना LOGO फाइनल कर लिया है. इसे आज औपचारिक रूप से जारी किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
Mumbai: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन आज, जारी हो सकता है LOGO

Mumbai I.N.D.I.A Alliance Meeting Second Day: मुंबई में  I.N.D.I.A अलांयस की बैठक का आज दूसरा दिन है. यहां I.N.D.I.A अलायंस की 28 पार्टियों के नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करने में जुटे हैं. मकसद चुनाव में NDA को मात देना है. इससे पहले  I.N.D.I.A दलों की तीसरी बैठक में गुरुवार को पहले दिन सीट शेयरिंग का मुद्दा छाया रहा. इसमें समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने जोर देकर कहा कि पहले ये मुद्दा हल करना चाहिए. बैठक में  पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति, न्यूनतम साझा कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनाने के मकसद से चर्चा हो रही है.

शुक्रवार का दिन है अहम

शुक्रवार को बैठकों गठबंधन की बैठकों का दौर सुबह करीब 10 बजे से ही शुरू जाएगा. बैठक में 2 बजे तक गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. दोपहर में ही इंडिया गठबंधन का लोगो जारी हो सकता है. इसके बाद लंच होगा और फिर इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे इंडिया अलायंस की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

जारी हो सकता है LOGO

जानकारी के मुताबिक I.N.D.I.A अलायंस ने अपना LOGO फाइनल कर लिया है. LOGO शुक्रवार दोपहर औपचारिक रूप से जारी किया सकता है. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक जून के महीनेृ में पटना, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ ( I.N.D.I.A) नाम दिया गया था.

डिनर मीटिंग में मौजूद रहे बड़े नेता

I.N.D.I.A अलांयस की बैठक के पहले दिन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल पर विपक्षी दलों के नेताओं की डिनर मीटिंग भी हुई. ये डिनर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की तरफ से दिया गया. डिनर मीटिंग में विपक्ष के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहे. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, आरजेडी के लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी भी मौजूद रहे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और और शरद पवार जैसे दिग्गज भी इस बैठक में रहे.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत के खिलाफ बाबर का रिकॉर्ड रहा है खराब, वनडे फॉर्मेट में नहीं लगा पाए हैं एक भी अर्धशतक