menu-icon
India Daily

राजनीतिक रसूख, महंगी कार और एक हादसा, आखिर कौन हैं आरोपी मिहिर शाह और राजेश शाह?

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई में BMW कार से हुए एक एक्सीडेंट में एक महिला की जान चली गई और उनके पति अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता राजेश शाह को गिरफ्तार किया है. आरोप हैं कि जिस कार से यह एक्सीडेंट हुआ उसे राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह चला रहा था. फिलहाल, मिहिर शाह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mihir Shah and Rajesh Shah
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक और हिट एंड रन केस हुआ है. एक महिला की मौत हो गई है. तेज रफ्तार BMW कार से हुए इस हादसे के तार राजनीतिक रसूख रखने वाले शख्स राजेश शाह से जुड़े हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एकनाथ शिंदे के करीबी बताए जा रहे राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह अभी भी फरार है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी हैं जिनमें राजेश शाह को एकनाथ शिंदे के साथ देखा जा सकता है. आरोप हैं कि हादसे के वक्त मिहिर शाह की कार चला रहा था. इस कार ने बाइक सवार एक दंपति को रौंद दिया जिसके चलते 45 वर्षीय महिला की जान चली गई. पुलिस अभी भी मिहिर शाह की तलाश की जा रही है.

हादसे के बाद पुलिस ने पहले तो राजेश शाह से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हादसे के वक्त कार में मौजूद राजर्षि बिदावर को ड्राइवर बताया जा रहा है पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद मिहिर शाह अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था. इसी के चलते पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की है. एक्सीडेंट के बाद इस कार को बांद्रा ईस्ट के कलानगर में लावारिस हालत में बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि फरार होने से पहले मिहिर ने अपनी कार छोड़ दी थी और उसका ड्राइवर भी ऑटो से बोरीवली गया.

कौन हैं राजेश शाह?

राजेश शाह की राजनीतिक पकड़ अच्छी मानी जाती है. इतना ही नहीं, राज्य के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे के करीबी होने के नाते उनका रसूख भी अच्छा-खासा है. कबाड़ का कारोबार करने वाले राजेश शाह खुद भी अच्छे नेताओं में गिने जाते हैं. वह शिवसेना के उपनेता हैं. इससे पहले वह पालघर शिवसेना के जिला प्रमुख हुआ करते थे. शिवसेना में दोफाड़ होने से पहले भी वह इसी पार्टी का हिस्सा थे.

बताया जाता है कि जब उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को ठाणे और पालघर के लिए शिवसेना की जिम्मेदारी सौंपी थी, तब से ही शिंदे राजेश शाह के साथ काम करते रहे हैं. पालघर में भी लोगों से उनका संपर्क अच्छा माना जाता है. वह सामाजिक कार्यक्रमों में खूब सक्रिय रहते हैं. हालांकि, यह भी कहा जाता है कि वह मास लीडर नहीं हैं.

मिहिर शाह कौन है?

इन्हीं राजेश शाह का 24 वर्षीय बेटा मिहिर शाह है. रिपोर्ट के मुताबिक, मिहिर की BMW कार ने कावेरी नखवा और उनके पति प्रदीप की बाइक को टक्कर मारी. जिसमें कावेरी की मौत हो गई और उनके पति प्रदीप अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. 10वीं तक की पढ़ाई करने वाले मिहिर ने इसके बाद पढ़ाई ही नहीं की और अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगा. 

दर्ज हो गया है केस

पुलिस की जांच के मुताबिक, मिहिर शाह एक्सीडेंट से पहले मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ एक पब में गया था. इस बात की जांच की जाएगी  है कि उसने शराब पी थी या नहीं. अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या,) धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), धारा 125 बी, धारा 238 और धारा 324 (4) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कानून सबके लिए एक है और इस दुर्घटना के लिए भी कोई अलग नियम नहीं होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी.