menu-icon
India Daily

Mumbai Hit and Run Case: सिर मुंडवाया, महबूबा को 40 बार किया कॉल: जानिए फरारी से गिरफ्तारी के बीच मिहिर शाह ने कैसे बदली तस्वीर

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मंगलवार 9 जुलाई की शाम को गिरफ्तार किया. आज उसकी कोर्ट में पेशी हुई. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए मिहिर शाह ने अपना पूरा हुलिया ही बदल लिया था. उसने अपनी शेविंग करा ली थी, सिर मुंडवा लिया था. आइए जानते हैं कि आखिर फरारी से गिरफ्तारी तक किस तरह से मिहिर शाह ने अपना हुलिया बदला. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mumbai Hit and Run Case
Courtesy: Social Media

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन केस में 24 वर्षीय मुख्य आरोपी मिहिर शाह की फरारी से गिरफ्तारी तक की कहानी फिल्मी लगती है. 7 जून की सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के वर्ली इलाके में अपनी BMW कार से उसने एक स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मारी थी. इस हादसे में कावेरी नखवा की मौत हो गई थी. टक्कर मारने के बाद वह फरार हो गया था.इस दौरान उसने अपने चेहरे की तस्वीर ही बदल डाली. आइए जानते हैं कि आखिर फरारी से गिरफ्तारी तक मिहिर शाह ने अपनी तस्वीर कैसे बदली.

9 जुलाई की शाम पुलिस ने उसे विरार से गिरफ्तार किया था. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मिहिर शाह को 16 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.


टक्कर मारने के बाद फरारी से गिरफ्तारी तक मिहिर शाह ने कैसे बदली अपनी तस्वीर

एक्सीडेंट के बाद मिहिर शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया. वह इतना डर गया था कि उसने एक बार नहीं बल्कि 40 बार अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया. अपनी BMW कार से टक्कर मारने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के यहां गया था.

नंबर प्लेट गायब: पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी मिहिर शाह एक्सीडेंट करने के बाद अपनी BMW कार की नंबर प्लेट फेंक दी थी. पुलिस नंबर प्लेट की खोज कर रही है.

ऑटो से गया गर्लफ्रेंड के घर: पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने के बाद मिहिर शाह कुछ दूर तक अपनी BMW कार से गया. इसके बाद उसने बांद्रा के कला नगर के पास गाड़ी छोड़ी और ऑटो से गया.

गर्लफ्रेंड को 40 बार किया कॉल: ऑटो में बैठने के बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 40 बार फोन किया और बात की. इस केस में पुलिस अब मिहिर की गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में ले सकती है.

गर्लफ्रेंड के जरिए बताई दुर्घटना की कहानी: गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के यहां पहुंचने के बाद उसने अपने घरवालों को फोन करके सारी कहानी गर्लफ्रेंड के जरिए घरवालों को बताई. घरवाले आए उसे लेकर बोरीवली और फिर वहां से शाहपुर लेकर चले गए. इस दौरान सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे.

शेविंग करी और सिर मुंडवाया: मिहिर शाह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाए. उसने अपनी दाढ़ी शेव करा दी. सिर मुंडवा लिया ताकी पुलिस उसे पहचान न पाए.

पुलिस को मिल गया सुराग: मिहिर शाह को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए उसके घरवाले और उसके दोस्त उसका साथ दे रहे थे. सभी के फोन स्विच ऑफ थे लेकिन एक दोस्त गलती कर गया. 8 जुलाई की रात 15 मिनिट के लिए उसने अपना फोन ऑन कर लिया था. यहीं से पुलिस को लोकेशन पता चल गई.

खत्म हुआ लुका छिपी का खेल:  लोकेशन मिलने के बाद 9 जुलाई की शाम पुलिस मिहिर शाह के पास पहुंच जाती है. पुलिस को उसकी जो पहली तस्वीर मिली थी मिहिर तस्वीर से बिल्कुल जुदा दिख रहा था. उसने शेविंग कर रखी थी. बाल मुंडवा दिए थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फरारी के दौरान अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया था लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया.