मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस मामले में मिहिर शाह ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है.आरोपी मिहिर ने जुहू बार से बोरीवली और फिर मरीन ड्राइव जाकर वर्ली की तरफ आने के बात स्वीकार कर ली है. मिहिर शाह ने माना कि घटना के समय वह कार ड्राइव कर रहा था. अब तक की जांच में पुलिस को जो टाइम सीक्वेंस मिला उस आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और सभी टाइमलाइन पर आरोपी मिहिर ने हां भरी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी ने कबूल किया है कि ड्राइविंग सीट पर वह बैठा था.
आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह घटना होने के बाद काफी डर गया था. मिहिर ने बताया कि जब तक उसके पिता राजेश शाह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक वे वहां से फरार हो गया था. हालांकि इस पूछताछ में मिहिर ने शराब के नशे में होने से इनकार कर दिया है.
मिहिर के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद वह काफी डर गया था. उसे डर था कि घरवाले भी उसे डांटेंगे इसलिए पिता के बांद्रा पहुंचने से पहले ही वो वहां से निकल गया लेकिन वो घर नहीं जाकर गोरेगांव अपनी गर्लफ्रेंड के यहां चला गया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद मिहिर शाह को पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां पुलिस आगे के जांच के लिए उसकी पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.
बता दें कि सत्तारूढ शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह ने रविवार(7 जुलाई ) को वर्ली में बीएमडब्लू कार से स्कूटी सवार दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी थी. जहां ये दोनों लोग कार के बोनट पर आ गए थे इस दौरान पति ने किसी तरह से कूद कर जान बचा ली लेकिन पत्नी कावेरी गाड़ी के अगले पहिए में फंस कर करीब 10 मीटर तक कार के साथ घिसटती रही, जहां उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने मिहिर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया जो उस दिन सुबह उसके साथ पार्टी कर रहे थे, उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है.