Eid 2025

Kunal-Eknath Shinde Controversy: मुंबई के Habitat Studio पर लगा ताला, जानें ऐसा क्या हुआ

कल रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की. दरअसल, कुणाल कर्मा के शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया गया था. यह शो हैबिटेट स्टूडियो में आयोजित किया गया था.

Imran Khan claims
Social Media

Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के हालिया स्टैंडअप शो कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था. अब इसे लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर शो का क्लिप वायरल होने के तुरंत बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. बता दें,  यहां : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपना  स्टैंडअप शो परफॉर्म किया था. 

अब हैबिटेट स्टूडियो ने आज, सोमवार को घोषणा की कि वह अस्थायी रूप से बंद रहेगा. उन्होंने कारण में बताया कि  कल रात  शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा मुंबई में एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाकर किए गए चुटकुलों के जवाब में परिसर में तोड़फोड़ की थी. 

हैबिटेट स्टूडियो ने शेयर किया पोस्ट

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाल ही में हमें निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ की घटनाओं से हैरान, चिंतित और बेहद टूट गए हैं. कलाकार अपने विचारों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रस्तुत किए गए कंटेंट में शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, लगभग ऐसा लगता है जैसे हम कलाकार के  प्रतिनिधि हैं.' 

पोस्ट कर कही ये बात

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, 'हम तब तक बंद रहेंगे जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना बोलने की आजादी के लिए मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते. हम सभी कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों को चर्चा करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं और आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें.' 

हैबिटेट स्टूडियो वो जगह है जहां कुणाल कामरा शो आयोजित किया गया था और समय रैना का  'इंडियाज गॉट लेटेंट' की शूटिंग हुई थी. 

India Daily