Mumbai-Goa Highway: होली का त्योहार शुरू हो चुका है. इस बार होली पर लंबा वीकेंड भी है, जिसके कारण लोग इस त्योहार को मनाने के लिए घर से दूर जा रहे हैं. इसी क्रम में छुट्टी का आनंद लेने के लिए मुंबई रहने वाले लोग गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं. एक साथ कई लोगों की इस योजना के कारण मुंबई-गोवा हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम और वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.
इसके अलावा मुंबई के आस-पास के जिलों में रहने वाले लोग अपने पैतृक गांव जाने की कोशिश में जुटे हैं. कुछ लोग इस छुट्टी में कोंकण जाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके कारण सड़क पर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है.
होली इस बार 14 मार्च यानी शुक्रवार को मनाया जा रहा है. जिसकी वजह से ऑफिसों में काम करने वाले लोगों को एक लंबा वीकेंड का मौक मिल रहा है. आमतौर पर सभी दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है. होली के कारण शुक्रवार को भी छुट्टी है, कई ऑफिसों में होलिका दहन के दिन भी छुट्टी है. जिसके कारण 4 दिनों की इस छुट्टी का पूरा आनंद लेने की कोशिश कर रहे हैं.
Maharashtra: Traffic on the Mumbai-Goa Highway has increased due to a rise in the number of passengers heading to Konkan from Mumbai. Vehicles were seen in long queues pic.twitter.com/pdFZYHr1Su
— IANS (@ians_india) March 13, 2025
कोंकण क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि होने के कारण और मुंबई-गोवा राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण मुंबई के आस-पास ट्रैफिक जाम हो गया है. लोगों को कुछ मिनट के रास्ते को पूरा करने में घंटों का समय लग रहा है. मुंबई-गोवा हाईवे पर चल रहा काम पिछले साल दिसंबर में ही पूरा होना था, हालांकि अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि आसपास के टूरिस्ट स्थलों के लिए होली के मौके पर स्पेशल ट्रेने भी चलाई जा रही है. जिससे की लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े.