Mumbai Fire News: मुंबई के चेंबूर में रविवार तड़के एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 नाबालिगों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. घटना चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी की बताई जा रही है. 'लेवल वन' आग सुबह 5.20 बजे लगी. आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसका इस्तेमाल दुकान के तौर पर किया जाता था, जबकि ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे. अधिकारियों के मुताबिक, दुकान में बिजली की वायरिंग और इंस्टॉलेशन में आग लग गई और यह ऊपरी मंजिल तक फैल गई.
आग से झुलकर मरने वालों की पहचान पेरिस गुप्ता (7), नरेंद्र गुप्ता (10), मंजू प्रेम गुप्ता (30), प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (30), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के रूप में की गई है.
घटना सुबह 5.20 बजे चेंबूर ईस्ट के एएन गायकवाड़ मार्ग पर सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी और फर्स्ट फ्लोर पर लोग रहते थे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | 7 people including 3 children died after a fire broke out at a shop in Chembur around 5 am today: BMC pic.twitter.com/Q87SN0Pgdo
— ANI (@ANI) October 6, 2024
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि आग दुकान के बिजली के तारों और बिजली के इंस्टालेशन तक ही सीमित थी, जो अन्य घरेलू उपकरणों तक फैल गई. आग बुझने के बाद पीड़ितों को सरकारी राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, फायरब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के बाद जांच पड़ताल में जुटे हैं.