menu-icon
India Daily

मुंबई में कैसे गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में टकराई दो नाव, वीडियों में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा

मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी. इससे नाव में पानी भर गया और वह डूब गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mumbai Ferry Accident
Courtesy: Social Media

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में दो वोट के टकरा गई. गटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट बीच समुद्र में डूब गई. वोट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. समुद्र में डुबने से 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उरण के पास बुधवार शाम करीब 3:55 बजे हुआ. 

मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी. इससे नाव में पानी भर गया और वह डूब गई.  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  दुर्घटना से कुछ क्षण पहले की घटना को कैद करने वाले दृश्यों में 6-7 यात्रियों के साथ एक छोटी नाव पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, तेज गति से चलने वाली नाव ने यू-टर्न लिया और नौका के करीब आकर उसे जोरदार टक्कर मार दी.

बचाव अभियान जारी

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया है, जिसके तहत नौसेना की 11 नौकाएं, मरीन पुलिस की तीन नौकाएं और तटरक्षक बल की एक नाव को क्षेत्र में तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि खोज एवं बचाव अभियान में चार हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. 

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि प्रशासन लगातार अधिकारियों के संपर्क में है और बचाव अभियान के लिए सभी आवश्यक मशीनरी तैनात की जा रही है. हमें नीलकमल नामक नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी. नौसेना, तटरक्षक, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नावों को तुरंत सहायता के लिए भेज दिया गया है. हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और  अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है.