menu-icon
India Daily

Baba Siddique Murder Case: सलमान खान फायरिंग केस में हुई थी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ, पुलिस की जांच में खुलासा

मुंबई के बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में मास्टरमाइंड शुभम लोनकर बताया जा रहा है. जिसका संबंध सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी से जुड़ा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Salman Khan Firing Case
Courtesy: X@@sanju_singh24

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की बीते दिनों गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड से कानून-व्यवस्था को लेकर मामला गरमा गया है. इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार आरोपियों में से एक शुभम लोनकर से मुंबई पुलिस ने उस समय पूछताछ की थी, जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अप्रैल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी. हालांकि, उसे छोड़ दिया गया था, क्योंकि पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभम लोनकर ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी, जिसमें कहा गया था कि एनसीपी नेता की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. इस पोस्ट में लोगों को सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करने को लेकर चेतावनी दी गई थी. हालांकि, शुभम लोनकर के भाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां  दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी. वहीं, लोनकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेन सदस्य है.

पुलिस ने सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में की थी पूछताछ

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ,अप्रैल में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए उठाया था. उस दौरान बताया गया था कि कई लोगों द्वारा उसका नाम लिए जाने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. उस पर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वालों को पनाह देने का आरोप है. हालांकि, पुलिस ने उन्हें जाने दिया क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं था. पुलिस ने बताया कि वह और प्रवीण लोंनकर इस मामले के मुख्य आरोपी था. जिसने हत्या के लिए शूटर धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम को भाड़े पर रखा था. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन शूटरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, शिव कुमार गौतम फरार चल रहा है.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने चौथे आरोपी को किया अरेस्ट

इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान 23 वर्षीय हरीशकुमार बालकराम के रूप में हुई है, जिसे सनसनीखेज हत्या के लिए कथित तौर पर पैसे मुहैया कराने और रसद की व्यवस्था करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि  "वह पुणे में स्क्रैप डीलर के तौर पर काम कर रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी को घटना की पूरी जानकारी थी.