4-4 लार्ज पैग पीकर दोस्तों के साथ बार से निकला था मिहिर शाह, 4 घंटे बाद किया कांड; अधिकारियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Mumbai BMW Hit-And-Run Case: 24 साल के मिहिर शाह और उसके दोस्तों ने वाइस-ग्लोबल तापस बार (डॉन जियोवानी) में 12 व्हिस्की पैग पीये थे. तीनों ने चार-चार पैग लिया था. इसके बाद उनकी तेज रफ्तार कार ने रविवार सुबह करीब 5 बजे कावेरी नखवा की बाइक को टक्कर मार दी थी. आबकारी अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है. अधिकारियों ने कहा कि चार-चार लार्ज पैग किसी को आठ घंटे तक नशे में रख सकता है.
Mumbai BMW Hit-And-Run Case: मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में आबकारी अधिकारियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दावा किया गया है कि 24 साल के मिहिर शाह और उसके दोस्तों ने हादसे से पहले वाइस-ग्लोबल तापस बार (डॉन जियोवानी) में 12 व्हिस्की पैग पी थी. इसके करीब चार घंटे बाद शाह की BMW ने रविवार सुबह 5 बजे कावेरी नखवा की बाइक को टक्कर मारी थी.
अधिकारियों के मुताबिक, वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह और उसके दो दोस्तों ने हादसे से चंद घंटे पहले चार-चार लार्ज पैक पीया था. ये जानकारी बार में भुगतान किये गये बिल से सामने आई है. बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि मिहिर और उसके दोनों दोस्तों ने जितनी शराब पी थी, वो किसी को करीब आठ घंटे तक नशे में रख सकती है.
बार से रात 1 बजकर 30 मिनट पर निकला था मिहिर शाह
आबकारी सूत्रों ने बताया कि मिहिर और उसके दोस्त रविवार को रात 1.30 बजे बार से निकले थे और हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुई. फिलहाल, राज्य आबकारी प्रशासन ने जुहू बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. आबकारी विभाग ने डॉन जियोवानी रेस्टोरेंट, जोबेल हॉस्पिटैलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लिस्टेड बार में अन्य गड़बड़ियां भी पाईं.
हादसे के बाद लगातार गर्लफ्रेंड के संपर्क में था मिहिर
हादसे के मुख्य आरोपी मिहिर शाह के बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दावा किया गया है कि वारदात के बाद मिहिर लगातार अपनी गर्लफ्रेंड के संपर्क में था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि आरोपी मिहिर ने हादसे के बाद अपनी कार के नंबर प्लेट को फेंक दिया था. उसने हादसे की शिकार अपनी कार को बांद्रा के कला नगर के पास पार्क कर दिया था और ऑटो से गर्लफ्रेंड के घर गया था.
जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद मिहिर शाह ने अपना हुलिया चेंज कर लिया था, ताकि कोई उसे पहचान न पाए और उसके बारे में पुलिस को जानकारी न दे पाए. कहा जा रहा है कि आरोपी मिहिर के एक दोस्त ने वारदात के बाद कुछ देर के लिए अपना मोबाइल ऑन किया था, जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन की जानकारी मिली और 9 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इससे पहले मई में पुणे में हुई पोर्श दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद, मुम्बई महानगर क्षेत्र में लगभग 60 बारों को बंद करने के समय का पालन न करने, कम आयु के ग्राहकों को शराब परोसने तथा ग्राहकों को एक दिन का पीने का परमिट न देने के कारण दण्ड स्वरूप 5 से 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.