Bandra Terminal station Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ मचने से कम से कम नौ लोग घायल हो गए. सूचना के अनुसार, घटना सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची. जैसे ही यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, भगदड़ मच गई, जिससे करीब नौ लोग घायल हो गए.
सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि इंद्रजीत साहनी और नूर मोहम्मद शेख नाम के दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेन्द्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गई है.
Maharashtra | Due to rush on platform number 1 of Bandra Terminus, 9 people have been injured in a stampede. Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC
— ANI (@ANI) October 27, 2024
बांद्रा से गोरखपुर जा रही ट्रेन नंबर 22921 प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची, जिसमें सवार होने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में प्लेटफॉर्म के फर्श पर खून फैला हुआ दिखाई दे रहा है, रेलवे पुलिस और अन्य यात्री घायल लोगों को स्ट्रेचर पर चढ़ाने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक वीडियो में रेलवे अधिकारी एक घायल यात्री को कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. एक अन्य क्लिप में दो व्यक्ति प्लेटफॉर्म के फर्श पर लेटे हुए दिखाई दिए, उनके कपड़े खून से सने हुए थे. पास में ही एक व्यक्ति बेंच पर बैठा था, उसकी शर्ट फटी हुई थी.