menu-icon
India Daily

'मुल्ला, मदरसा और माफिया पर पहुंच गई है TMC', अमित शाह ने ममता बनर्जी को याद दिलाया 'मां, मांटी, मानुष' का नारा

Amit Shah Rally: पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में पहुंचे अमित शाह ने ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब उनकी पार्टी का नारा सिर्फ मुल्ला, मदरसा और माफिया तक रह गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amit Shah
Courtesy: Social Media

भारतीय जनता पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से खूब उम्मीदें पालकर बैठी है. यही वजह है कि उसके बड़े-बड़े नेता हर दिन पश्चिम बंगाल में जमकर प्रचार कर रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली और रोडशो कर रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि अब टीएमसी का नारा 'मुल्ला, मदरसा और माफिया' हो गया है. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार सिर्फ मुस्लिमों को खुश करने की कोशिश करती है.

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए अमित शाह ने कहा, 'मां, माटी और मानुष ये ममता दीदी का नारा था. जो अब बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया हो गया है. ये मस्जिदों के इमाम को वेतन देती हैं लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं. ताजिया निकल सकता है लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता.' उन्होंने लोगों से भी पूछा कि क्या ऐसा चल सकता है क्या? उन्होंने लोगों से पूछा कि राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था?

'ममता बनर्जी ने मुल्लों के साथ निकाली यात्रा'

अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने सिर्फ 5 साल में केस भी जीता, नींव भी रखी और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई लेकिन जब प्राण प्रतिष्ठा हुई तो ममता बनर्जी और भतीजे को भी न्योता भेजा क्योंकि राम तो सबके हैं. इसके बावजूद दीदी नहीं गईं और यहां जनभावना यात्रा निकाली, वो भी मुल्लों के साथ निकाली. वो अपने वोटबैंक के डर से अयोध्या नहीं गईं.'

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह, 'क्या आपको पता है कि उनका वोटबैंक कौन है? मैं बताता हूं कि ये जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए आए हैं वही उनका वोटबैंक हैं. दीदी उनसे डरती है.' अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी CAA को लेकर भ्रम फैला रही है.