menu-icon
India Daily

'मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है...', मोदी-मोदी के नारों के बीच सिद्धारमैया को देख बोले प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

पीएम मोदी शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर के उद्घाटन पर पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने भाषण में मेक इन इंडिया का जिक्र कर रहे थे, तभी भीड़ ने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

auth-image
Edited By: Om Pratap
PM remark at Siddaramaiah during chant  Modi-Modi

PM remark at Siddaramaiah during chant  Modi-Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मौजूद थे. मंच पर पीएम मोदी भाषण दे रहे थे और पास में सिद्धारमैया भी बैठे थे. इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग 'मोदी, मोदी' के नारे लगाने लगे. नारेबाजी जब शांत हुई, तो पीएम मोदी ने मंच पर बैठे सिद्धारमैया की ओर मुस्कुराते हुए देखा और कहा कि मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है. 

दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर के उद्घाटन पर पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने भाषण में मेक इन इंडिया का जिक्र कर रहे थे, तभी भीड़ ने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

देखें वीडियो...


प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि बढ़ती मांग के कारण भारत में एयरलाइंस ने सैकड़ों विमानों का ऑर्डर दिया है और देश दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक विमानन बाजार को नई ऊर्जा देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने विमानन क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और कहा कि देश में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं थीं, जो वैश्विक औसत से 3 गुना है. पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का समय आ गया है.

43 एकड़ में फैला है बोइंग का नया परिसर

वहीं, कंपनी ने कहा कि 1,600 करोड़ रुपये में निर्मित, 43 एकड़ का अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) परिसर, अमेरिका के बाहर विमान निर्माता का सबसे बड़ा निवेश है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में हाईटेक डिफेंस और एयरोस्पेस पार्क का परिसर भारत में जीवंत स्टार्टअप, निजी और सरकारी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी के लिए आधारशिला बन जाएगा. साथ ही वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा.