menu-icon
India Daily

मुकेश अंबानी को क्या खाली करना पड़ेगा 15,000 करोड़ का एंटीलिया? जानें क्या है पूरा मामला

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनका पूरा परिवार 27 मंजिला आलीशान हवेली एंटीलिया में रहता है. एंटीलिया को बनाने में 15,000 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इस खूबसूरत घर को शिकागो स्थित आर्किटेक्चर फर्म पर्किन्स एंड विल ने डिजाइन किया था, दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर एंटीलिया माना जाता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mukesh Ambani Antilia Price:
Courtesy: social media

Mukesh Ambani Antilia Price: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनका पूरा परिवार 27 मंजिला आलीशान हवेली एंटीलिया में रहता है. एंटीलिया को बनाने में 15,000 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इस खूबसूरत घर को शिकागो स्थित आर्किटेक्चर फर्म पर्किन्स एंड विल ने डिजाइन किया था, दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर एंटीलिया माना जाता है. 

मुकेश अंबानी को क्या खाली करना पड़ेगा 15,000 करोड़ का एंटीलिया?

वैसे तो आए दिन मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर की चर्चा होती रहती है, इस बार फिर एंटीलिया चर्चा में है. इस बार का चर्चा का विषय इस घर की कीमत या फैसिलिटीज नहीं बल्कि कुछ और है. अब मुकेश अंबानी का घर ऐतिहासिक संपत्ति विवाद को लेकर खबरों में है. 

बुधवार को लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की और मैराथन बहस के बाद आधी रात के बाद इसे पारित कर दिया. इस बीच शुक्रवार की सुबह राज्यसभा ने तीखी बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को पारित कर दिया. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हो चुके इस विधेयक को अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी भी मिल गई है. 

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुर्खियों में एंटीलिया

अब भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का 15000 रुपये का आवास एंटीलिया एक बार फिर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुर्खियों में है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं के पुराने क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. 

वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना एंटीलिया?

इन वीडियो में उन्हें यह आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी का निजी आवास एंटीलिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है. सोशल मीडिया पर नेटिजेंस ने AI टूल ग्रोक से सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि मुकेश अंबानी के महंगे आवास एंटीलिया के निर्माण की जमीन का मालिक कौन है. अपने जवाब में ग्रोक ने कहा कि यह जमीन पहले अनाथालय की थी और 2002 में बेच दी गई थी.

कोई आधिकारिक बोर्ड बैठक नहीं हुई

रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के आवास के लिए खरीदी गई जमीन के लिए वक्फ बोर्ड के सदस्यों की दो तिहाई बहुमत से मंजूरी की आवश्यकता थी. हालांकि, इस लेन-देन के संबंध में कोई आधिकारिक बोर्ड बैठक नहीं हुई. चैरिटी कमिश्नर द्वारा लिए गए फैसले को भी चुनौती दी गई, रिपोर्ट में कहा गया कि केवल वक्फ बोर्ड के पास ही ऐसे मामलों पर निर्णय लेने का कानूनी अधिकार है, चैरिटी कमिश्नर के पास नहीं.

21 करोड़ रुपये में जमीन को खरीदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2002 में मुकेश अंबानी ने वक्फ बोर्ड से करीब 21 करोड़ रुपये में इस जमीन को खरीदा था. यह मामला काफी समय से सुप्रीम कोर्ट में ही चल रहा है. अगर इसका फैसला मुकेश अंबानी के खिलाफ आ जाता है तो उन्हें अपना करोड़ों का आलीशान घर खाली करना पड़ सकता है.