menu-icon
India Daily

मप्र: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने वाहनों में आग लगाई

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अडाणी समूह की खदान से जुड़ा एक डंपर ट्रक मोटरसाइकिल पर पलट गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Madhya Pradesh Accident

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अडाणी समूह की खदान से जुड़ा एक डंपर ट्रक मोटरसाइकिल पर पलट गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर कई बसों और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.

यह दुर्घटना अमीलिया घाटी के पास शुक्रवार शाम को हुई. पुलिस के मुताबिक, अडाणी समूह की खदान से आ रहा एक भारी डंपर अचानक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पर पलट गया, जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की जान चली गई.

गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन:

हादसे के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने पांच बसों और तीन डंपरों को आग लगा दी. गुस्साई भीड़ ने फैक्ट्री क्षेत्र में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हालात संभालते हुए उन्हें रोक दिया. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी दी कि हादसे में रामलल्लू यादव और राम सागर प्रजापति की मौत हुई है. उन्होंने कहा, "स्थिति अब नियंत्रण में है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील:

पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.