एग्जाम में बच्चों को करा रही थी चीटिंग, वीडियो वायरल होते ही टीचर निलंबित
MP School Cheating: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षिका परीक्षा के दौरान ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र को हल करके बच्चों को चिटिंग करवाते नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.
MP School Cheating : मध्य प्रदेश में एक परीक्षा के दौरान प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा को बच्चों की मदद के लिए ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र हल करते हुए देखा गया. यह पूरी घटना 25 फरवरी को कैमरा में कैद हो गई. जिसके बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.
बैतूल जिले से सामने आ रहे वीडियो में शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा के दौरान ब्लैकबोर्ड पर गणित के प्रश्नपत्र के उत्तर लिखती नजर आ रही है. वहीं सभी छात्र उनके द्वारा दिए गए उत्तर को अपनी कॉपी में उतारते दिख रहे हैं.
महिला शिक्षिका के खिलाफ एक्शन
मध्य प्रदेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद एमपी के शिक्षा व्यवस्था पर जमकर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरु कर दी. जांच के दौरान शिक्षिका का यह वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद शिक्षिका के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच भी शुरु कर दी गई है.
इस मामले की जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि संगीता विश्वकर्मा को परीक्षा हॉल में निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. जैन ने बताया कि विश्वकर्मा ने ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र हल करके और छात्रों को नकल करवाने में अपने पद का दुरुपयोग किया. जैन ने यह भी बताया कि निलंबन के बाद शिक्षिका के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच शुरू कर दी गई है. अगर आगे भी गंभीर आरोप साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी
संगीता विश्वकर्मा के अलावा परीक्षा केंद्र प्रमुख और सहायक केंद्र प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी, तो जांच के बाद एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या किसी भी तरह से नकल को बढ़ावा देने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. प्रशासन ने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी लागू करने का भी निर्देश दिया है.
Also Read
- भारत दौरे पर यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेन, आज PM मोदी से करेंगी इन अहम मुद्दों पर चर्चा
- कोमा में पड़ी बेटी के पास जाने को बेताब पिता, 10 दिन की जद्दोजहद के बाद अब मिल सकता है इमरजेंसी VISA
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट; पढ़ें आज का वेदर अपडेट