menu-icon
India Daily

शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव डैम में पलटी, सात लोग डूबे, रेस्क्यू कर 8 लोगों की बचाई जान

यह हादसा शिवपुरी जिले में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़े झटके के रूप में सामने आया है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि लापता लोगों का जल्द पता चल .

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नाव पलटी
Courtesy: A.I

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार (18 मार्च) को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा माता टीला डैम में हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई. जिसमें 3 महिलाओं और 4 बच्चों समेत कुल 7 लोग लापता हो गए हैं. हालांकि, इस हादसे के बाद आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन बाकी सात लोग अभी भी लापता हैं. फिलहाल, रात होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला डैम की है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु सिद्ध बाबा मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. उस दौरान नाव में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचाए गए नाविक प्रदीप लोधी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब नाव में एक महिला ने देखा कि नाव के पिछले हिस्से में पानी भर रहा है. शुरू में तो इसे मामूली समझा गया, लेकिन कुछ ही देर में पानी भरने की रफ्तार तेज हो गई और नाव असंतुलित होकर डूब गई.

नाविक प्रदीप लोधी के अनुसार, "नाव में पहले तो लगा कि थोड़ा बहुत पानी कहीं से आ गया है, लेकिन कुछ ही देर में पानी भरने की रफ्तार तेज हो गई और देखते ही देखते नाव असंतुलित होकर डूब गई. ऐसे में सब लोग पानी में डूबने लगे थे, मुझे भी ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया है.

लापता लोगों की तलाश जारी

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कहा, "नाव में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें से 8 को बचा लिया गया है. बाकी 7 लोगों, जिनमें एक नाबालिग लड़की, दो नाबालिग लड़के और चार महिलाएं शामिल हैं, उनकी खोज की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने तीन नावों से गहन खोज अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा पास के ही सीमावर्ती जिलों से भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त नावों को बुलाया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था और राहत कार्य में जुटी पुलिस की टीमें

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. तीन नावों के साथ गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, और खोजी दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से यह अभियान तेज किया गया है.