menu-icon
India Daily

प्राइवेट पार्ट में लगाने पड़े 28 टांके, 5 साल की मासूम से 17 साल के 'पड़ोसी हैवान' ने किया रेप, शर्मसार हुई इंसानियत

MP Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय मासूम का पड़ोस के 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
MP Shivpuri 17 year old neighbour molested 5 year girl 28 stiches on private parts
Courtesy: Social Media

MP Shivpuri News: मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपके रूह को कंपा सकती है और आपके सिर को शर्म से झुका सकती है. दरअसल, शिवपुरी जिले में पांच साल की बच्ची के साथ उसके एक पड़ोसी नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म किया. इस समय मासूम ग्वालियर के कमला राजा हॉस्पिटल के ICU में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. दरिंदे की हवस का शिकार हुई मासूम खून से सनी मिली थी. उसने बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध किया कि मासूम के प्राइवेट पार्ट में 28 टांके लगाने पड़े. बच्ची के चेहरे पर काटने के निशान हैं, उसके सिर पर भी चोट के निशान है. 

डॉक्टरों की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी परफार्म करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि बच्ची की हालात इतनी गंभीर थी कि उन्हें कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि वह क्या करें. क्योंकि बच्ची लगभग-लगभग मौत को गले लगा चुकी थी. जब बच्ची को अस्पताल लाया गया तो किसी तरह डॉक्टरों ने उस स्थिति को मैनेज किया और बुरी तरह घायल हुए प्राइवेट पार्ट में 28 टांके लगाए. और कोलोस्टॉमी  करनी पड़ी. 

डॉक्टरों बोले मौत के मुंह से लौटी है बच्ची

डॉक्टरों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमज हो गया था. उन्हें क्षतिग्रस्त अंगों को जोड़ने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. 

यह घटना 22 फरवरी को घटी. आरोपी नाबालिग है. उसकी उम्र 17.5 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उसने शराब के नशे में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस रिपोर्ट की मानें तो आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर उसे उसकी छत से एक खाली घर में ले गया. आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. उसे कई बार चाटा मारा, उसके सिर को कई बार दीवार से टकराया.   

अचेत अवस्था में मिली मासूम

बच्ची घटनास्थल पर अचेत अवस्था में मिली. जब वह होश में आई तो उसने घटना के बारे में अपने माता-पिता को जानकारी दी और बताया कि आरोपी ने उसे खूब मारा और उसके साथ गंदा काम किया. 

परिवार वाले ने मांग की आरोपी को या था फांसी पर लटकाया जाए या फिर चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दी जाए. घर पर अचेत पड़ी 5 वर्ष की मासूम को उसके छोटे भाई और कुछ अन्य बच्चों ने देखा. 

बच्ची के माता-पिता उसे 2 घंटे से अधिक समय से खोज रहे थे. आरोपी ने जब घरवालों की अवाज सुनी तो वह बच्ची को उसी हालत में छोड़कर भाग गया. 

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके साथ किशोर अपराधी की तरह व्यवहार कर रही है. 

लोगों ने दिया धरना, फांसी की मांग की

बीजेपी और कांग्रेस के नेता लोगों के साथ एकत्र होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. 

आरोपी इस घटना को अंजाम देने से पहले एक बारत से लौटा था. बताया जा रहा है कि बारात में उसने शराब पी थी.  और इसके बाद उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. करैरा प्रभारी SDOP ने घटना स्थल का दौरा करके नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया.