MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में जबरदस्त बवाल मचा दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटों तक सड़क जाम कर दी. इसके साथ ही उन्होंने 6 ट्रकों और 3 बसों में आग लगा दी. आइए जानते हैं इस घटना का कारण और क्यों गुस्साए ग्रामीणों ने इतनी बड़ी तबाही मचाई.
यह हादसा सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र में बधौरा चौकी के पास अमिलिया घाटी में हुआ. यहां एक कोयला लोड डंपर ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार दोनों युवक 20 फीट गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद डंपर भी पलट गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
हादसे के बाद जैसे ही ग्रामीणों को युवकों की मौत की सूचना मिली, वे गुस्से में आ गए और सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने कई वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान 6 ट्रकों और 3 बसों में आग लगा दी गई. इनमें एक स्टाफ बस भी शामिल थी, लेकिन गनीमत यह रही कि स्टाफ बस में सवार लोग समय रहते उतर गए, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना का भयावह दृश्य कैद हुआ है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कोयला लोड डंपर बाइक सवारों के पास आते ही उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ जाता है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. बवाल को शांत करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से बात की और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, इस हिंसक घटना ने इलाके में भारी तनाव पैदा कर दिया.