नई दिल्ली: भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा "मैं अपने मित्र भजनलाल को बधाई देता हूं जो वहां के मुख्यमंत्री चुने गए हैं. मैं कामना करता हूं कि वह राजस्थान के सबसे सफल मुख्यमंत्री बनें. मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि राजस्थान में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें. पीएम मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार मिलकर प्रदेश को आगे ले जाएगी."
मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी प्रतिक्रिया
#WATCH | On Bhajanlal Sharma being elected as the new CM of Rajasthan, Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "I congratulate my friend Bhajanlal who has been elected as the CM there. I wish for him to be the most successful CM of Rajasthan. I pray to Baba Mahakal to set… pic.twitter.com/SCMtF25lXX
— ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान में विधायक दल की बैठक सीएम के नाम पर मुहर लग गयी है. भजन लाल शर्मा को राजस्थान के अगले नए मुख्यमंत्री होंगे. दिल्ली से जयपुर भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. जल्द ही CM भजनलाल शर्मा के साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे.