MP Elections 2023: जीत के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों को दी जगह
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने बड़ा दांव लगाते हुए पार्टी के 7 सांसदों को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है.
इन बड़े चेहरों को विधानसभा में दी गई जगह
बीजेपी की ओर से जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट में जिन बड़े चेहरों को टिकट दिया गया है उनमें सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह और दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में है. गाडरवारा से सांसद उदय प्रताप सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर 1 विधानसभा से तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में दी 39 उम्मीदवारों को जगह
विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 39 सीट पर बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि बाकी सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
बीजेपी की ओर से जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें