MP Election 2023: 'न पहले CM का दावेदार था, न अब हूं', शिवराज ने दिया बड़ा बयान
MP Election 2023, Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बाजी मारी है. अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है.

MP Election 2023, Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बाजी मारी है. बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर कब्जा किया है. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल पर हो रही चर्चा के बीच सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा "मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं.'
पार्टी को कहेगी वही करूंगा- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में आगे कहा 'एक कार्यकर्ता के नाते सदैव, बीजेपी मुझे जो भी काम देगी, उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा. मोदी जी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करने में हमने सैदव गर्व और आनंद का अनुभव किया है. प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार.'
मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी
शिवराज का यह बयान उस वक्त आया है जब पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन चल रहा है. इस बार बीजेपी बिना मुख्यमंत्री फेस के चुनावी मैदान में थी. खास बात ये है कि इस बार चुनाव में पार्टी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को चुनाव लड़ाया था. तभी से अटकलें चल रहीं हैं कि प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व का चेहरा बदल सकती है. हालांकि इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है.
मध्य प्रदेश में सीएम पद की रेस में कौन-कौन शामिल है?
- शिवराज सिंह चौहान
- कैलाश विजयवर्गीय
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- नरेंद्र सिंह तोमर
- प्रहलाद सिंह पटेल
- वीडी शर्मा