MP Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से दरिंदगी की सारे हदे पार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां एक युवती के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया कि मामले के बारे में जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए. अयान पठान नाम के आरोपी ने एक युवती को पकड़कर बुरी तरह से पीटा. उसने पीड़िता के मुंह को फेवीक्विक से चिपका दिया. इतना ही नहीं दरिंदगी की हदें तब पार हो गई जब आरोपी ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाला. हैवानियत की इस खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पूरा मामला लव जिहाद और घर के विवाद से जुड़ा हुआ है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पड़ोसी अयान उसका घर हड़पना चाहता है. घर उसके माता के नाम पर है. आरोपी अयान चाहता था कि घर की रजिस्ट्री उसके नाम कर दी जाए. इस बात का युवती ने विरोध किया तो उसे अयान ने बंधक बनाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी अयान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अयान और युवती के बीच दो अफेयर भी चल रहा है. दोनों करीब 2 सालों से रिलेशनशिप में थे. रिश्ते को लेकर कई बार दोनों के बीच अनबन हो चुकी है.
गुना जिले के एसपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि आरपी अयान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके घर की तलाशी लेने पर अवैध शराब भी मिली है. पीड़िता के बयान भी दर्जा करा लिए गए हैं.