menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में चला मोहन सरकार का बुलडोजर, बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाला आरोपी का घर जमींदोज

MP CM Mohan Yadav Action Mode: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहा हैं. मोहन सरकार के आदेश पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर को जमींदोज कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Bulldozer Action Mode

हाइलाइट्स

  • बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाला आरोपी का घर धवस्त
  • पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

MP CM Mohan Yadav Action Mode: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहा हैं. मोहन सरकार के आदेश पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है. आपको बताते चलें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के दो बाद आरोपी फारुख ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में देवेंद्र ठाकुर की हथेली कट गई थी जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस ने 5 लोगों को किया है गिरफ्तार

बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पांच आरोपियों में फारुख राइन के अलावा असलम, शाहरुख, बिलाल और समीर शामिल हैं. आपको बताते चलें आरोपी फारुख पर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं मोहन यादव

सीएम पद की शपथ लेने के बाद के सीएम मोहन यादव लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीएम पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने सबसे पहले धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर फरमान जारी किया था. सीएम मोहन यादव के आदेश के अनुसार धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर अगर निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजता सुनाई देगा तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

जानिए कौन हैं सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं और संघ के करीबी माने जाते हैं. मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. साल 2013 में मोहन यादव पहली बार विधायक बने थे.