नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला. शहडोल पहुंचे राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी कमजोर वर्गों को सत्ता में उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर जोर देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगी. आज आदिवासियों को क्या अधिकार मिलना चाहिए, ओबीसी और एसटी वर्ग को कितना हिस्सा मिलना चाहिए, ये देश के सामने सवाल है और इसीलिए हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, हम इसे कराएंगे.”
संसद में मैंने जाति जनगणना की बात रखी थी और हम उसे करवाएंगे।
— Congress (@INCIndia) October 10, 2023
हम BJP पर ऐसा दबाव डालेंगे कि उन्हें जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी।
अगर वे जाति जनगणना नहीं करेंगे तो हट जाएं, हम करेंगे।
छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान सरकार ने जाति आधारित गणना पर काम शुरू कर दिया है।
मध्य… pic.twitter.com/c1aaj52ouD
राहुल गांधी ने कहा, "अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो OBC वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का फैसला लेते हैं. अब आप ये बताइए अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर कितने रुपए का फैसला लेते हैं? आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं. आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं किया जा सकता. जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसको उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए"
#WATCH | Madhya Pradesh: At a public rally in Shahdol, Congress MP Rahul Gandhi says, "...What rights should be given to Adivasis today...What part should be given to the OBC and ST categories...This is the question in front of the country and that is why we are talking about… pic.twitter.com/Wk6Z0FHlrG
— ANI (@ANI) October 10, 2023
बिहार सरकार की ओर से जाति सर्वेक्षण जारी किए जाने के बाद राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय दलों ने इसको लेकर आवाज भी उठा रही है. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अब वह समय आ गया है जब हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है. ये पता लगाना है कि ओबीसी की आबादी कितनी है. हमारी सरकार आई तो पहला काम ये करके दिखाएंगे. जब मैं सवाल पूछता हूं कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी, जनरल हैं तो इसका जवाब कोई नहीं दे पाता. केंद्र में सरकार बनने के बाद हम सबसे पहला काम जातीय जनगणना का कराएंगे.
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2023 की नीलामी में पवन सहरावत ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए कौन से खिलाड़ी हुए अब तक सोल्ड