menu-icon
India Daily

MP में राहुल गांधी का बड़ा चुनावी दांव, सरकार बनने पर राज्य में जातीय जनगणना कराने का किया ऐलान

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला. शहडोल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
MP में राहुल गांधी का बड़ा चुनावी दांव, सरकार बनने पर राज्य में जातीय जनगणना कराने का किया ऐलान

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला. शहडोल पहुंचे राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी कमजोर वर्गों को सत्ता में उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर जोर देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगी. आज आदिवासियों को क्या अधिकार मिलना चाहिए, ओबीसी और एसटी वर्ग को कितना हिस्सा मिलना चाहिए, ये देश के सामने सवाल है और इसीलिए हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, हम इसे कराएंगे.”

'आदिवासी वर्ग का सबसे बड़ा अपमान'

राहुल गांधी ने कहा, "अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो OBC वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का फैसला लेते हैं. अब आप ये बताइए अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर कितने रुपए का फैसला लेते हैं? आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं. आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं किया जा सकता. जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसको उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए"

'राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की उठाई मांग'

बिहार सरकार की ओर से जाति सर्वेक्षण जारी किए जाने के बाद राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय दलों ने इसको लेकर आवाज भी उठा रही है. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अब वह समय आ गया है जब हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है. ये पता लगाना है कि ओबीसी की आबादी कितनी है. हमारी सरकार आई तो पहला काम ये करके दिखाएंगे. जब मैं सवाल पूछता हूं कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी, जनरल हैं तो इसका जवाब कोई नहीं दे पाता. केंद्र में सरकार बनने के बाद हम सबसे पहला काम जातीय जनगणना का कराएंगे.

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2023 की नीलामी में पवन सहरावत ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए कौन से खिलाड़ी हुए अब तक सोल्ड