menu-icon
India Daily

सांसद अमृतपाल सिंह के पिता ने किया बड़ा ऐलान, बनाएंगे अपनी नई पार्टी

Amritpal Singh:2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब से चुनाव जीतने वाले सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पंजाब में नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं.

MP Amritpal Singhs Father Announcement
Courtesy: Credit: Google

MP Amritpal Singhs Father Announcement: तरसेम सिंह ने कहा कि पार्टी के नाम का खुलासा जल्द ही किया जाएगा. दरअसल, रविवार को अमृतपाल सिंह का परिवार स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचा था. इस दौरान सांसद के पिता तरसेम सिंह ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी आवाज उठाने के लिए नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा, पंजाब इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. ऐसे में हम नई पार्टी बनाएंगे और एसजीपीसी चुनाव (SGPC Elections) लड़ेंगे.

डिब्रूगढ़ जेल में बंद है 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख

साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई 2024 को सांसद के तौर पर शपथ ली थी. अब उनके पिता ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. फिलहाल, इस समय अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. सुरक्षा कानून के तहत जून महीने में अमृतपाल सिंह की हिरासत को एक साल के लिए और बढ़ा दी गई थी. पिछले साल मार्च से उनके साथ 9 अन्य लोगों को भी जेल में बंद किया गया है. 

24 जुलाई को खत्म होनी थी हिरासत

दरअसल, अमृतपाल सिंह और उसके तीन साथियों की हिरासत 24 जुलाई को खत्म होनी थी, बाकी 6 लोगों की रिहाई 18 जून को खत्म होनी थी. सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों से हराया था. पिता तरसेम सिंह सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं कि उन पर फर्जी एनएसए लगाकर अमृतपाल सिंह को जेल में डाला गया. वह हर जगह अपने बेटे की रिहाई की मांग करते रहे हैं.