menu-icon
India Daily

'खुद को दिल्ली का बेटा कहते हैं तो एक्शन लें', स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतरीं निर्भया की मां

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में निर्भया की मां ने कहा है कि इस केस में अरविंद केजरीवाल को स्वाति का साथ देना चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Swati Maliwal
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में जांच जारी है. आज दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के माता और पिता से भी पूछताछ करने जा रही है. इस बीच निर्भया की मां भी स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतर आई हैं. निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्लीवासियों का बेटा और भाई कहते हैं तो इस मामले में एक्शन लेना चाहिए. उनके वीडियो को ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा है कि कोई बड़ी बात नहीं होगी कि कुछ लोग अब इनको भी बीजेपी का एजेंट बता देंगे.

स्वाति मालीवाल की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि यह सब बीजेपी की साजिश है और स्वाति मालीवाल उसका मोहरा हैं. वहीं, मुख्य आरोपी और अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार दिल्ली पुलिल की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. AAP नेताओं का कहना है कि स्वाति मालीवाल के साथ कोई मारपीट हुई ही नहीं और बीजेपी के इशारे पर अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माता-पिता को परेशान किया जा रहा है.

क्या बोलीं निर्भया की मां?

अब इस बारे में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है, 'देखिए इस पर उनको कार्रवाई करना चाहिए. दिल्ली के वह सीएम हैं और पूरी जनता का उन पर विश्वास है. वह खुद ही कहते हैं कि वह दिल्ली के बेटे और भाई हैं. बेटा और भाई होने के नाते उनको इस पर बोलना चाहिए. जो भी गलत किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और स्वाति जी का सपोर्ट करना चाहिए. स्वाति जी ने उनके साथ इतने साल तक काम किया. स्वाति जी ने कई महिलाओं की मदद की है, स्वाति को इंसाफ मिलना चाहिए.'

आशा देवी का वीडियो ट्वीट करते हुए निर्भया की मां ने कहा है, 'निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ़ की लंबी लड़ाई लड़ी है. जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था. आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ. पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP एजेंट बता देंगे!'

बता दें कि इस केस में अभी तक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं और बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने इस केस में पहली बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस केस के दो पहलू हैं और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, 'अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए. इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी, मैं इसे नहीं मानती. कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए.'