menu-icon
India Daily

मां का बड़ी बहन को प्यार लुटाना नहीं हुआ छोटी को बर्दाश्त, उतार दिया मौत के घाट

मुंबई के कुर्ला के कुरैशी नगर में एक 41 साल की महिला ने अपनी 62 साल की मां को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला इस बात से जलती थी कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन को ज्यादा प्यार करती है. आरोपी महिला की पहचान रेशमा मुजफ्फर काजी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mother loved her elder sister more younger sister killed her in mumbai

मुंबई के कुर्ला के कुरैशी नगर में एक 41 साल की महिला ने अपनी 62 साल की मां को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला इस बात से जलती थी कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन को ज्यादा प्यार करती है. आरोपी महिला की पहचान रेशमा मुजफ्फर काजी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, रेशमा की अपनी मां साबिरा बानों अजगर शेख से किसी बात पर तीखी बहस हुई थी.

बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती थी मां

कथित तौर पर रेशमा और साबिरा लंबे समय से एक-दूसरे से नाराज चल रही थीं क्योंकि रेशमा को लगता था कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है और उससे पक्षपात करती है. रिपोर्ट के अनुसार साबिरा मुंब्रा में अपने बेटे के साथ रहती थी और रेश्मा से मिलने कुरैशी नगर आई थीं.

इस बार दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और रेशमा ने अपनी मां से कहा कि वह उसके साथ पक्षपात करती है. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि रेश्मा किचन से चाकू ले आई और अपनी मां की हत्या कर दी.

थाने जाकर कबूल किया जुर्म
इसके बाद रेश्मा चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन गई जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और साबिरा की मौत की पुष्टि कर रेशमा को हिरासत में ले लिया. रेशमा को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या रेशमा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी.