सितंबर महीना अपने दूसरे हफ्ते में जाने वाला है. इस दौरान मानसून भी अपने मिजाज बदल रहा है. जहां एक तरफ देशभर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जगह बारिश के कारण जल प्रलय आ गया है. भारी बारिश के कारण गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में खूब बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश के आसार जताए हैं और येलो अलर्टभी जारी कर दिया है.
इस महीने का एक हफ्ता हुआ है और दिल्ली में बारिश ने दस्तक दे दी है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में एक हफ्ते में लगभग 71 मिलीमीटर बारिश हुई है. आईएमडी ने शनिवार को इसी कारण येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि दिल्ली में अगस्त महीने से ही बारिश शुरू हो गई थी. आईएमडी के मुताबिक पिछले चार दिनों से दिल्ली में जमकर बारिश हुई है और इसी कारण दिल्ली के कई ईलाकों में पानी भर गया है. वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर में का मौसम काफी बढ़िया हो गया है. ऐसे में अगर आपका आपकी फैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन रहा है तो आप बिना सोचे बना सकते हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को दिन में बादल छाए रहेंगे, वहीं शाम को आंधी-तूफान की संभावना है. आज के तापमान की बात करें तो ये 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में और बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर का सर्कुलेशन बन रहा है. इसके कारण राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम ने ऐसी करवट ली है कि अब राजस्थान जहां हमेशा सूखा रहता था वहां भी जमकर बारिश हो रही है.