नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर संघ मुख्यालय में झंडा फहराया. इस दौरान भागवत ने देशवासियों को एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए सबको भाईचारे के साथ मिलकर रहने पर जोर दिया. तिरंगे को सलामी देने के बाद भागवत ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत के लोगों की क्षमता असीमित है. जब यह ताकत बढ़ेगी तो यह कई कमाल कर सकती है. आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. हमारे देश में विविधता में एकता की परंपरा रही है. देश तभी नई ऊंचाईयों पर पहुंच सकता है, जब सभी साथ मिलकर भाईचारे की भावना से काम करें और संविधान का पालन करें.
#WATCH | On 75th Republic Day, RSS Chief Mohan Bhagwat says, "The strength of the people of India is infinite. When this strength rises, it does many miracles. Today, we are moving forward in every sector. We can achieve only when we are bound by a sense of brotherhood...In our… pic.twitter.com/yzp1GVfrrV
— ANI (@ANI) January 26, 2024
वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने दी आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर बोधगया में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता, बंधुता, समानता और न्याय, ये चार आधार अपने गणतंत्र के हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद! गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आयोजन आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा, जो करीब 12 बजे तक चलेगा. परेड नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से लेकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी, जिसकी दूरी पांच किलोमीटर है .गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजधानी नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है.