Mohali Building Collapse: 16 घंटे में भी नहीं खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 2 शव बरामद, 5 लोगों के दबे होने की आशंका

पंजाब के मोहाली में शनिवार को बहुमंजिला इमारत ढहने के 16 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अबी दबे हैं. मौके पर NDRF और भारतीय सेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

x
Kamal Kumar Mishra

Mohali Building Collapse: हादसे में घायल हिमाचल प्रदेश की 20 साल की युवती दृष्टि वर्मा की मलबे से निकालने के बाद अस्पताल में मौत हो गई. एक अन्य अभिषेक नाम के लड़के को भी मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कम से कम 5 अन्य लोग फंसे हो सकते हैं. बचाव अभियान जारी है और सुबह घटनास्थल से मिले वीडियो में भारतीय सेना और एनडीआरएफ के जवानों को लगातार काम करते हुए देखा गया.

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों, परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों का इस्तेमाल मलबा हटाने के लिए किया जा रहा है. साथ ही, एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें भी मौके पर तैनात हैं. इमारत के छतों को मशीनों से काटा जा रहा है.

अस्पतालों को किया गया है अलर्ट  

कार्यवाहक डिप्टी कमिश्नर विराज एस तिड़के ने जानकारी दी कि अगर किसी को यह संदेह हो कि उनका परिवार मलबे में दबा हो सकता है, तो वे जिला नियंत्रण कक्ष पर फोन कर सकते हैं. नियंत्रण कक्ष का नंबर 0172-2219506 है. इसके अलावा, शहर के प्रमुख अस्पतालों जैसे सिविल अस्पताल, फोर्टिस, मैक्स और सोहाना अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है. NDRF सेकेंड इन कमांड दीपक तलवार ने कहा, हमारी 4 टीमें यहां पर मौजूद हैं. रेस्क्यू अभियान कब तक पूरा होगा ये कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह बहुत जटिल रेस्क्यू अभियान है. सुरक्षापूर्वक काम को किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा?  

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव दल मौके पर तैनात हैं और वे लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि, "हम प्रार्थना करते हैं कि कोई और जनहानि न हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की.