menu-icon
India Daily

NDA में KCR के शामिल होने को लेकर PM मोदी ने किया सीक्रेट खुलासा, बोले-'गुजरात से अब दूसरा बेटा विकास के लिए आया..'

Telangana Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने तेंलगाना सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि BJP सरकार ने यहां की BRS सरकार को विकास के लिए भारी पैसा भेजा, लेकिन उन्होंने उसे लूट लिया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
NDA में KCR के शामिल होने को लेकर PM मोदी ने किया सीक्रेट खुलासा, बोले-'गुजरात से अब दूसरा बेटा विकास के लिए आया..'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं. पीएम ने निज़ामाबाद में रोड शो किया. जहां भारी संख्या में लोग जुटे और फूलों से पीएम का स्वागत किया. इससे पहले पीएम मोदी ने निजामाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में बीआरएस पर तीखा हमला बोला. PM मोदी ने कहा कि "देश जब आजाद हुआ, तब निजाम अड़ंगे लगा रहा था. भारत में मिलने में आनाकानी कर रहा था. तब एक गुजराती बेटे सरदार पटेल ने आपकी आजादी पक्की कर दी. अब एक और गुजराती बेटा आपके विकास के लिए आया है"

'BRS ने लोकतंत्र को बना दिया लूटतंत्र'

पीएम मोदी ने तेंलगाना सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि "BJP सरकार ने यहां की BRS सरकार को विकास के लिए भारी पैसा भेजा, लेकिन उन्होंने उसे लूट लिया. अब तेलंगाना में BRS की सरकार जाना तय है. इन लोगों ने लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया है. प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया है. जिसे पूरा देश नकार चुका है. उस कांग्रेस पार्टी से तेलंगाना के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है .कांग्रेस जब कहीं एक बार सत्ता से जाती है तो उसका फिर से सत्ता में लौटना मुश्किल हो जाता है. कांग्रेस वोटों का बंटवारा करने का काम  तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस की हार तय है. जनता ने बीजेपी की सरकार बनाने का मन बना लिया हैं.अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह बीआरएस सरकार केभ्रष्टाचार को उजागर करेगी"

'आपके कारनामे ऐसे कि मोदी आपके साथ जुड़ नहीं सकता'

केसीआर पर जुबानी हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “मैं एक रहस्य खोलने जा रहा हूं. जब हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का इलेक्शन हुआ तब बीजेपी 48 सीटें जीतकर आई. केसीआर को सपोर्ट की जरूरत थी लेकिन हमने नहीं किया. वो पहले बहुत सम्मान करते थे. एयरपोर्ट पर माला लेकर आते थे. अब नाराज हो गए हैं. प्यार दिखाना उनके कैरेक्टर में ही नहीं है लेकिन जब वो दिल्ली मिलने आए थे तो शॉल ओढ़ाई और बहुत प्यार दिखाया. इस दौरान उन्होंने NDA में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. मैंने कहा कि आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ जुड़ नहीं सकता. हम विपक्ष में बैठ सकते हैं, लेकिन तेलंगाना की जनता से दगा नहीं करेंगे. हमने केसीआर को  एनडीए में एंट्री नहीं दी. केसीआर ने कहा था कि वो अब उम्रदराज हो गए हैं. अब बेटा केटीआर आपके पास आए तो उसे आशीर्वाद दे दीजिए. मैंने कहा कि ये लोकतंत्र है. आप कैसे अपने बेटे को गद्दी दे सकते हैं”

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के जितनी आबादी उतना हक हिसाब से क्या हिंदू ले लें अपना...? PM मोदी का जवाबी हमला