इटली के अपुलिया में जी-7 समिट हुआ. इस सम्मेलन में भाग लेने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गए. पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे. पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात से भी मुलाकात की. G7 के आउटरीच सेशन के बाद इटली की PM मेलोनी ने मोदी के साथ सेल्फी ली. दोनों की सेल्फी काफी वायरल हो रही है.
Also Read
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. इससे पहले जब साल 2023 में जापान के हिरोशिमा में जी7 का सम्मेलन हुआ था तो भी नरेंद्र मोदी उसमें शामिल हुए थे. 2019 में भी भारत को जी7 के लिए आमंत्रित किया गया था. भारत जी7 का हिस्सा नहीं हैं फिर भी न्योता मिला. ये भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है. भारत के साथ रिश्ता बनाना के कई कारण हैं. 2.66 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत की अर्थव्यवस्था जी-7 के तीन सदस्य देशों फ्रांस, इटली और कनाडा से भी बड़ी है. अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.